CG सरगुजा: आंगनबाड़ी के चैनल गेट में लटकी मिली महिला की लाश, मचा हड़कंप… जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा।। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त एक 50 वर्षीय महिला ने आंगनबाड़ी के चैनल गेट में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर उसमें लटक गई। परिजनों की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। दरअसल सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम देवगढ़ निवासी 50 वर्षीय महिला हिरामुनि एक्का पति मंत्री एक्का रात को शराब पीने के बाद खाना खाई और घर में सो गई। सुबह जब घरवाले उठे तब उन्हें पता चला कि वो घर मे नही है। वहीं घरवालों ने जब खोजबीन की तो महिला आंगनबाड़ी केंद्र गेरापारा देवगढ़ में मृत अवस्था में फांसी के फंदे से लटकी मिली। पुलिस की मानें तो महिला ने शराब के नशे में धुत्त होकर साड़ी को फंदा बनाकर शटर में फाँसी लगाकर अपनी जान दी है। सीतापुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *