छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 11 की मौत, शादी में जा रहे थे…

बालोद।। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात NH- 30 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जो शादी समारोह में बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने जगतरा गांव के पास गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई। एक घायल डेढ़ साल की बच्ची ने रायपुर ले जाते वक्त दम तोड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर जा रहा था। बुधवार रात को करीब 9.30 बजे इनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। मौके पर ही एक बच्चे, 5 महिला और 4 पुरुषों की मौत हो गई। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Screenshot 2023 05 04 09 44 06 46 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 console corptech

 

Screenshot 2023 05 04 09 44 32 88 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 1 console corptech

एक घायल बच्ची ने रायपुर ले जाते वक्त तोड़ा दम

घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में हो उसने दम तोड़ दिया।

मृतकों के नाम

  1. धर्मराज साहू

  2. उषा बाई साहू

  3. केशव साहू

  4. टोमिन बाई साहू

  5. लक्ष्मी बाई साहू

  6. कुमारी रमा साहू

  7. शैलेंद्र साहू

  8. संध्या साहू

  9. इशांत साहू

  10. ड्राइवर डामेश ध्रुव

  11. योग्यांश साहू

गुरुर में होगा पोस्टमॉर्टम

धमतरी जिले के गुरुर के सऊदी में सभी शवों को रखा गया है। यहां से आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। थोड़ी देर में सभी शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा।

Screenshot 2023 05 04 09 45 01 89 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 console corptech

जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन

SP डॉक्टर जितेंद्र ने बताया घटना की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हादसे पर CM ने भी जताया दुख

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा- ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।

Screenshot 2023 05 04 09 45 46 41 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 console corptech

 

Leave a Reply