रात होते ही बहन एकांत में करने लगी ये काम, गुस्से में भाई ने मारी गोली, खून से लथपथ मिली लाश…

उत्तर प्रदेश।। एक भाई ने अपनी बहन के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा दिया. बताया जा रहा है कि रात होते ही लड़की अपने कमरे में जाकर मोबाइल पर किसी से चैट कर रही थी. भाई ने देखा तो टोका, इसके बाद भी उसने मोबाइल फोन चलाना बंद नहीं किया. इससे गुस्से में भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर घर वाले कमरे में पहुंचे तो लड़की खून से लतशथ पड़ी मिली।

घटना यूपी के सहारानपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र की है. शेखपुरा कदीम में एक बड़े भाई को छोटी बहन का मोबाइल चलाना इतना नागवार गुजरा कि उसने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे. लड़की खून से लथपथ पड़ी थी. तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया।

मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके हत्यारोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखपुर कदीम निवासी जगमोहन की बेटी मुस्कान अपने भाई आदित्य और मां बबीता के साथ घर पर थी. रविवार की रात में वह अपने कमरे में मोबाइल चला रही थी. भाई आदित्य ने मोबाइल देखने से मना करते हुए डांटा. इस बात लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया।

इसके बाद भाई ने तैश में आकर जेब से पिस्टल निकाली और बहन मुस्कान के सिर पर गोली मार दी. फिर वहां से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर मां दौड़ती हुई उस कमरे में पहुंची जहां मुस्कान थी. देखा कि वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई है. मां ने चीख-पुकार मचाई तो आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे. इसके बाद परिजन तुरंत मुस्कान को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

Leave a Reply