नई कोरोना गाइडलाइन्स: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फिर मिले नए कोरोना मरीज, CMHO ने जारी किए कड़े निर्देश…
बेमेतरा।। भारत के केरल राज्य में नए कोरोना वायरस (जेएन-1) का फैलाव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेमेतरा सीएमएचओ डॉ. गणेश लाल टंडन ने गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड बीमारी नियंत्रण में है अनावश्यक घबराने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु सावधानी बरतना आवश्यक है।
पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा- निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार या स्वांस में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल बेमेतरा, में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार कराने हेतु आग्रह किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, पिछले 24 घंटे के भीतर तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर, बिलासपुर और कांकेर जिले में एक-एक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में सक्रमण के इस दौर में एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है।