बमलाया में आयोजित विकसित भारत संकल्प शिविर में शामिल हुए विधायक रामकुमार टोप्पो…

सीतापुर।। केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस कड़ी में 13 जनवरी को जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत बमलाया आमाटोली भंवराडांड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहे। जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि विश्वकर्मा योजना जनधन योजना आयुष्मान कार्ड योजना समेत ऐसे कई योजनाएं है। जिसका लाभ लोगो तक पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृत संकल्प है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं से जनता लाभान्वित भी हो रही है। विधायक ने कहा कि देश की जनता को ऑन सभी योजनाओं की जानकारी देने केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर इसकी जानकारी दी जा रही है। लोगो को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूली बच्चों एवं ग्रामीण कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पी डी टांडिया अनिता तिवारी कृपाशंकर गुप्ता ने किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 3 जनवरी से इस यात्रा की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत 29 ग्राम पंचायतों में शिविर के जरिये केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसका समापन 13 जनवरी को ग्राम पंचायत बमलाया आमाटोली भवराडांड में शिविर आयोजित करते हुए किया गया।

इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल राजकुमार गुप्ता अनिल गुप्ता किशन उपाध्याय संकेत गुप्ता रवि भोय सरपंच मगंती ऊंजन उपसरपंच वर्षा पड़वार सरपंच राजेश पैंकरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *