CG News: सचिव की लापरवाही, सीतापुर विधायक ने दिया निलंबित करने के निर्देश…

सरगुजा।। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आज अपने क्षेत्र के नियमित दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, और आज बतौली के मंगल भवन में मतदाता व कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सीतापुर विधायक ने उपस्थित मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया, कार्यक्रम समापन के पश्चात विधायक महोदय बतौली के जनप्रतिनिधि व आम जनताओं के साथ बतौली ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने निकले, जहां उन्होंने बतौली बस स्टैंड , सार्वजनिक शौचालय, बतौली के साप्ताहिक बाजार और नगर में बने नाली की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया, आप को बता दें कि बरसात को देखते हुए सभी ग्राम पंचायतों को विधायक जी ने आदेशित किया गया था कि सभी ग्राम पंचायत के नाली, चौक चौराहों की सफाई और सरकारी भवनों के आसपास की सफाई करावे, वही आदेश जारी होने के 20 दिन बाद भी बतौली ग्राम पंचायत में सचिव की लापरवाही बरतने के चलते इस कार्य को अभी तक नहीं किया गया है, निरीक्षण के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने मौके पर पहुंचे स्थल पर ही बतौली सचिव को बुलाकर ग्राम की साफ सफाई न होने का कारण पूछा, तो सचिव ने कोई जवाब नहीं दिया, जिस पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने तत्काल लापरवाही सचिव को निलंबित करने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित कर दिए हैं, साथ ही जो समूह बतौली ग्राम पंचायत में साफ सफाई के कार्य पर लगे हुए हैं, और अपने कामों में लापरवाही कर रहे हैं ऐसे समूह को चिन्हित कर उनके जगह दूसरे समूहों को नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।

Screenshot 2024 07 07 09 12 14 29 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 console corptech

वहीं क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि अब हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी लापरवाही अधिकारी, कर्मचारी बर्दाश नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा पूर्वक करें।

Leave a Reply