बड़ा हादसा: एसयूवी कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर जोरदार मे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत…
मध्य प्रदेश।। के छिंदवाड़ा के पांढुर्ना के पास एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. एसयूवी कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में महाराष्ट्र के नागपुर (Maharashtra Nagpur) के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग राजस्थान के भीलवाड़ा से लौट रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बयाबाई नंदनवार 56 साल, उनके बेटे महेश नंदनवर 29 साल, बेटी अर्चना खपरे 33 साल और प्रमोद धर्मिक 22 के रूप में हुई है. सभी नागपुर के पंचपौली इलाके के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक नंदनवार परिवार भीलवाड़ा से लौट रहा था।
परिवार यहां अपने दामाद गणेश खपरे के कैंसर का इलाज कराने गया था. पुलिस ने का कहना है कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को नागपुर भेजा गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।