धमतरी – कलेक्ट्रेट ने भी किया हल्ला- बोल, रखी सरकार से अपनी मांग..!!

धमतरी, 27 अगस्त । छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी जिला धमतरी के पदाधिकारी व सदस्यों ने नियमितीकरण समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर भीड़ में पहुंचकर कलेक्ट्रेट में हल्लाबोला। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर व नारेबाजी कर अपनी मांगे शीघ्र पूरा करने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर कार्याें का बहिष्कार कर शीघ्र आंदोलन में जाने की चेतावनी दी है।

जिले के स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, शिक्षा विभाग समेत जिलेभर में संचालित विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी 26 अगस्त को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ से जुड़े रोहित पांडेय, कुंज बिहारी पाल, चंदा पवार, दुर्गा सिन्हा, मनीषा सिन्हा, सीमा मंडल, दीपेश साहू, गौरव बंगानी, सोमप्रकाश साहू, मनोज कुमार, रोहित देवांगन, युवराज देवांगन, डा ओमप्रकाश, मनोहर साहू, संदीप सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए। नियमितीकरण समेत दो सूत्रीय मांगों को राज्य सरकार से शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने संघ से जुड़े पदाधिकारी कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे शीघ्र पूरा करने की मांग की है। सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को 62 वर्ष तक नौकरी सुरक्षित करने, वेतन विसंगति, ग्रेड पे, मानदेय, स्थानांतरण नीति, कर्मचारी भविष्य निधि, आवास सुविधा एवं अवकाश जैसे मूलभूत कर्मचारी सुविधाएं लागू नहीं है। ऐसे में संविदा कर्मचारियों के लिए शासन इन सुविधाओं को शीघ्र लागू करें। शासन उन्हें सर्वप्रथम नियमितीकरण करें। कर्मचारियों ने बताया है कि शासन की ओर से हर दो वर्षाें के अंतराल में संविदा पुनरीक्षित वेतन वृद्धि किया जा रहा था, लेकिन एक जुलाई 2021 में वृद्धि नहीं किया गया है, इससे कर्मचारियों में आक्रोश है।

वोट को बदलने नहीं लगेगा समय – संविदा कर्मचारियों ने शासन से मांग की है कि संविदा पुनरीक्षित वेतन वृद्धि प्रचलित महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत के आधार पर वृद्धि करते हुए संविदा अधिकारी-कर्मचारी की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र नियमितीकरण करें। कर्मचारियों ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की संख्या प्रदेश समेत जिले में बड़ी संख्या में है। राज्य सरकार अपनी घोषणा के मुताबिक इस बार नियमितीकरण नहीं करेंगे, तो उन्हें अपना वोट को बदलने में समय नहीं लगेगा। समय रहते मांगे पूरी नहीं होती है तो कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में कलेक्टर पीएस एल्मा ने संविदा कर्मचारियों की मांग राज्य शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *