पुलिस अधीक्षक ने SDOP कार्यालय कुसमी एवम् थाना कुसमी का वार्षिक निरीक्षण, थाना प्रभारी की की गई प्रशंसा..!!

जिला बलरामपुर रामानुजगंज

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा किया गया sdop कार्यालय कुसमी एवम् थाना कुसमी का वार्षिक निरीक्षण, दस्तावेजो को अद्यतन रखने एवम लंबित शिकायतों/अपराध निकाल में अच्छा कार्य करने के लिए थाना प्रभारी की की गई प्रशंसा

आज दिनांक 31 अगस्त 2022 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा थाना कुसमी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के थाना कुसमी पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। बाद निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना भवन, बैरक एवं कैंपस की साफ-सफाई, माल खाना, दस्तावेजों की रखरखाव, जब्ती माल एवं तख्तियां का विस्तृत निरीक्षण किया गया। साफ सफाई एवं रखरखाव अच्छा पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी कुसमी की सराहना की गई तथा थाना में रजिस्टर एवम दस्तावेजों को अद्यतन पाया गया, दस्तावेजो में दैनिक कार्यवाहियों की इंट्री की जा रही है। पुलिस अधिक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों को समयसीमा निर्धारित कर निकाल करने निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान थाना कुसमी में प्राप्त लंबित शिकायतों के अवलोकन पर कुछ पुरानी शिकायतें लंबित पाए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक को शीघ्र निकाल करने आदेशित किया गया। 

*पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कुसमी में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान निर्धारित वेशभूषा में रहने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करने तथा आमजन की समस्याओं का विधि अनुसार शीघ्र एवं त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।  

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कुसमी में फालिन कर थाना कुसमी में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों की गुजारिशो को सुना गया

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना कुसमी में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की गुजारिश को सुना गया तथा उनकी गुजारिश का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *