सूरजपूर ब्रेकिंग – रूह कांप जाएगी ऐसा हुआ दर्दनाक सड़क हादसा दो युवकों की मौत व दो की हालत गंभीर..!!
सूरजपुर : जिले में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के वजह से लगातार दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं।शुक्रवार को सूरजपुर उदयपुर मुख्य मार्ग पर एक ही बाइक में सवार होकर चार युवक कहीं जा रहे थे, तभी सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत महंगई एवं दमऊकूड के मध्य पुलिया के समीप अज्ञात वाहन ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गई ।
जबकि एक ने जिला अस्पताल अंबिकापुर में पहुंचते दम तोड़ दिया, वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया
बाइक सवार सभी ग्राम दमऊकुड के बताए जा रहे हैं।घटना के तुरंत बाद से ही गुस्साई भीड़ ने 3 घंटे तक उदयपुर सूरजपुर मुख्य मार्ग में आवागमन बंद कर चक्का जाम कर दिया।जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पूर्व में भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं।