Cg Crime Breaking पसली टूटते तक पत्नी की पिटाई: खाना नहीं मिलने पर, पति ने डंडे से पीटकर कर दी हत्या…
जशपुर – जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटापानी गांव में हत्या की वारदात सामने आई है. मामले में युवक ने खाना नहीं मिलने पर अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई कर दी. पति ने उसे इतना मारा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कुनकुरी थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने पर मामले की जांच की गई. जिसमें डॉक्टरों ने पिटाई के कारण उसकी पसली टूट कर मौत होना बताया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है.