Breaking – कोलंबिया में यात्रियाें से भरी बस पलटी, हादसे में 20 लोगों की मौत 15 घायल…
दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के देश कोलंबिया के पास्टो और पोपायन शहरों के बीच शनिवार को यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा पैन-अमेरिकन हाईवे पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था। इस वजह से हादसा हुआ।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन साल की बच्ची और आठ साल का एक लड़का भी शामिल है। वहीं मृतकों को निकालने में पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं।