लिफ्ट में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, बड़ी मुश्किल से निकाला गया शव, जानिए पूरी खबर
राजधानी रायपुर दर्दनाक घटना हुई यहां माना थाना क्षेत्र के डूमरतराई थोक बाजार में लिफ्ट में फंसकर एक युवक की मौत हो गई। लिफ्ट में फंसे मृत युवक के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
डूमरतराई थोक बाजार के दुकान नंबर 52 में काम करता था। प्रकाश सुबह 9 बजे दुकान आया था। युवक लिफ्ट में माल लोड ऊपर की मंजिल से नीचे ला रहा था। इसी दौरान युवक का पैर फिसल गया और चलती लिफ्ट के नीचे आ गया।
इससे उसके दोनों पैर लिफ्ट में फंस गए। युवक ने लिफ्ट से निकलने का काफी प्रयास कि। इस दौरान युवक के शरीर में फ्रैक्चर हो गए और मौके पर ही मौत हो गई। लिफ्ट में फंसे मृत युवक के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने कहा कि संबंधित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पहले मामले की जांच होगी। प्रारंभिक तौर पर जानकारी के अनुसार युवक लिफ्ट से उतर रहा था तो उसी दौरान ऊपर गई और जिसकी चपेट में आ गया उसकी मौत हो गई।