नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, गंभीर चोंट लगने से मौके पर मौत
नेशनल हाईवे चलता में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल मृत युवक की शिनाख्त नही सका है। पुलिस ने मृत युवक का शव हॉस्पिटल भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार देर शाम 7 बजे ग्राम चलता नेशनल हाईवे में कृषि भंडार के सामने अज्ञात वाहन ने एक युवक को ठोकर मारने के बाद रौंदते हुए निकल गई। इस घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। जिसकी वजह से युवक की शिनाख्त नही हो सकी है।
इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृत युवक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है। फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाली वाहन का भी पता नही चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई हैं।