तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बम धमाका, कई की हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामने
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले तक्सीम चौराहे पर रविवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस घटना में 6 लोगों मौत हो गई और 53 लोग घायल हो गए। तुर्की की मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
घटना का वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना के वक्त वहां काफी भीड़भाड़ थी। विस्फोट का कारण साफ नहीं है। वीडियो को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी आत्मघाती हमले का मामला है।