बैंककर्मी ने किया शादीशुदा अपनी सहकर्मी महिला से बलात्कार, हुआ गिरफ्तार…
राजनांदगांव।। डोंगरगढ़ में अपनी सहकर्मी बैंककर्मी का यौन शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस से की गई शिकायत में युवती ने कहा है कि, उसे बैंक के कार्यालयीन कार्य से शहर से बाहर जाना पड़ता है। साथ में आरोपी भी बैंक के काम से जाता था। वापसी में रात होने पर, सुनसान जंगल का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
और इसके बाद कई महीनों तक उसे ब्लैकमेल कर यौन संबध बनाने को मजबूर करता रहा। आरोपी के उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने आखिरकार अपने पति और परिवार में सबको आरोपी के बारे में बता दिया। फिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डोंगरगढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। आरोपी प्रदूम कुमार को हिरासत में ले लिया। फिलहाल विवेचना जारी है और आरोपी प्रदुम कुमार पुलिस की कैद में है।