हादसा: धान बेचने जा रहे बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर, दो की दर्दनाक मौत…

जशपुर।। तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इस पर सवार दो किसानों की मृत्यु हो गई। घटना जिले की सन्ना थाना क्षेत्र की है। प्रार्थी श्यामलाल ने कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 14 ए 3178 में धान की बोरी भरकर धान खरीदी केंद्र धान बेचने जाते समय अचानक ट्रैक्टर के सामने बैल आ गया। बैलों को बचाने के चक्कर में वाहन, चालक के काबू से बाहर हो गई और लहराते हुए सड़क किनारे स्थित एक गड्ढे में गिरकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय सुनील और श्यामलाल ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे थे।

जबकि मंगरु और मजकू ट्रैक्टर में रखे धान के ऊपर बैठे थे। जिससे श्यामलाल के पिता मजकू राम को सिर में और श्यामलाल के मामा को कमर में गंभीर चोट आई थी। घायलों को इलाज के लिए सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां इन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दोनों किसानों की मृत्यु हो गई। मृतकों का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराके परिजनों को शव सुपुर्द कर दिए गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ग्राम पंचायत कोदो पारा की है और घायल व्यक्ति भी कोदो पारा के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *