सरपंच, पंच समेत कई संगठनों के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए बीजेपी में…

रायपुर।। सरपंच, पंच समेत कई संगठनों के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। x पोस्ट में बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि भाजपा सरकार के सुशासन के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे है। जनसंपर्क के दौरान मंदिर हसौद के खौली गांव में कांग्रेस, जनता जोगी कांग्रेस के पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच समेत विभिन्न संगठनों के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलायी। जीतेगी भाजपा, खिलेगा कमल।

रामनवमी पर ट्वीट – भये प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी।

हरषित महतारी मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी।।

मर्यादा पुरुषोत्तम रघुकुलनन्दन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

डिघारी में जनसंपर्क –

जनसंपर्क के दौरान मंदिर हसौद के गांव डिघारी पहुंचा। यह छोटा सा गांव नागेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि, इस गांव को स्वयं नाग देव ने बसाया है। इसलिए यहां किसी को भी सांप नही डसता है। जल्द ही इस गांव को नाग देव पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *