तीन-तीन नौकरी के बाद थक जाती थी महिला, प्रेमी को रोमांस के लिए गिफ्ट में दी सौतन…
प्यार को एक ऐसी फीलिंग के तौर पर जाना जाता है जिसमें दो लोग आपस में जुड़ जाते हैं. दोनों एक-दूसरे के सुख और दुःख के साथी बन जाते हैं. कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जिसमें तीसरे की एंन्ट्री हो जाती है. इसके बाद ज्यादातर रिश्ते टूट जाते हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला ने खुलासा किया कि अपने और अपने प्रेमी के बीच तीसरी माहिला को लाने की वजह से उनका रिश्ता टूटने से बच गया।
प्यार की ये शॉकिंग स्टोरी लोगों को हैरान कर रही है. अमेरिका में रहने वाली चॅनेल बी ने अपनी लाइफ की ये स्टोरी शेयर की. उसने बताया कि कैसे अपने और अपने प्रेमी के बीच दूसरी महिला को लाने की वजह से उनका रिश्ता टूटने से बच गया? दरअसल, महिला 24 घंटे में तीन-तीन जॉब करती है. इस कारण घर लौटने के आबाद उसके पास प्रेमी के साथ रोमांस करने का समय और इच्छा दोनों खत्म हो जाते थे. ऐसे में उसने अपने प्रेमी के लिए खुद दूसरी लड़की ढूंढ कर ला दी।
महिला ने खुलासा किया कि काम में बिजी होने की वजह से वो अपने प्रेमी को समय नहीं दे पाती थी. इस कारण दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगी थी. चॅनेल ने कई थेरेपी का सहारा लिया लेकिन इसके बाद भी ऐसा लगा कि अब उनका रिश्ता खत्म हो जाएगा. आखिरकार अपने रिश्ते को बचाने के लिए चॅनेल ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने सबको हैरान कर दिया. 28 साल की चॅनेल अपने प्रेमी के लिए दूसरी लड़की लेकर आ गई. अब ये लड़की चॅनेल की जगह उसके प्रेमी के साथ रोमांस करती है।
अपनी स्टोरी शेयर करते हुए चॅनेल ने कहा कि इस कदम के बाद उसका और सके प्रेमी का रिश्ता बच गया है. पैसे कमाने के करने पड़ते हैं. लेकिन वो इतनी तक जाती है कि इसके बाद अगर घर लौटने पर उसका प्रेमी इसे टच भी करता है तो उसे चिढ़ होने लगती है. इस वजह से उसने अपने प्रेमी के लिए दूसरी लड़की ढूंढ ली. अब इस फैसले के बाद उसका प्रेमी भी उससे खुश रहता है और उनका रिश्ता टूटने से बच गया।