हाईवे पर मुर्गों से भरी पिकअप पलटी, लूटने के लिए टूट पड़े लोग…
बिहार।। के बेगूसराय में भीषण ठंड के बीच मुर्गों से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर NH-28 किनारे पलट गई. इसके बाद स्थानीय लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई. जिसके हाथ में जितने मुर्गे आए लेकर भागते गए. घटना थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के निकट एनएच 28 की है. जानकारी के अनुसार, मुर्गों से भरी यह पिकअप गाड़ी दलसिंहसराय से बेगूसराय जा रही थी. तभी रास्ते में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. घटना के तुरंत बाद चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए।
जैसे ही लोगों ने देखा कि चालक और उप चालक भाग गए हैं, वैसे ही लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी. लोग पिकअप गाड़ी से मुर्गों को पकड़कर अपने साथ ले जाने लगे. वहीं, कुछ लोग पलटी हुई पिकअप के ऊपर चढ़ गए और मुर्गे निकाल-निकालकर अपने साथियों को भी देने लगे. कई महीने पहले इसी तरह की घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ मुख्य मार्ग पर भी हुई थी. यहां भी मुर्गो से भरी गाड़ी पलट गई थी. पिकअप वाहन मुर्गा लेकर बेमेतरा से नवागढ़ की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में अतरिया गांव के पास मोड़ में अचानक मुर्गो से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था. वाहन के पलटने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मुर्गी लूटने के लिए मानो लोगों की होड़ लग गई. देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और चिकन के शौकीन वाहन से तमाम मुर्गे निकालकर लूटने ले गए।