बाबा कालीचरण पर एक और केस दर्ज, अपनी कस्टडी में लेगी नौपाड़ा पुलिस…
रायपुर।। भड़काऊ भाषण मामले में अब थाणे की नौपाड़ा पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. नौपाड़ा पुलिस कालिचरण को रायपुर पुलिस से अपनी कस्टडी में लेनी की तैयारी में है. थाणे की पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया है कि आज रात तक कालीचरण महाराज को नौपाड़ा लेकर आ जाएगी. पुलिस ने बताया कि कालीचरण महाराज पर आईपीसी की धारा, 295(a), 298, 505 (2) 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि 25 और 26 दिसंबर को रायपुर में आयोजित धर्म संसद के अंतिम दिन महाराष्ट्र के कालीचरण ने मंच पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्ति जनक टिपण्णी की थी. इसके बाद धर्म संसद पर कई सवाल उठे और कालीचरण के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर करवाई है. इसको लेकर रायपुर में टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए. गौरतलब है की रायपुर की तरह महाराष्ट्र राज्य में कालीचरण पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण एफआईआर दर्ज है. इसीलिए कालीचरण की तलाश महाराष्ट्र पुलिस भी कर रही थी. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण को गिरफ्तार करती इससे पहले रायपुर पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया था. कालीचरण के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं।