बड़ा हादसा:सड़क हादसे में 4 लोगों की र्ददनाक मौत, पढ़ें पूरी खबर…
कोरबा।। कटघोरा थाना के अंतर्गत जेन्जरा गांव में एक बाइक पर चार लोग सवार होकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान एक वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में 38 वर्षीय अजय कवर 19 वर्षीय रोहित 30 वर्षीय जयदीप कवर की मौके पर ही मौत हो गई। उनमें से एक रामगोपाल कंवर नामक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है की चिर्रा भाटापारा निवासी चारों युवक ग्राम पतरापाली में आयोजित भोज में शामिल होकर लौट रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ। वही दूसरी घटना मानिकपुर पुलिस चौकी के दादर चौक की है। एक बाइक सवार के ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।