वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा चल रहे पांच दिवसीय वर्ग का हुआ समापन

सरस्वती शिक्षा केंद्र जिला राजनांदगांव,बालोद,कांकेर के आचार्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग स्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय दल्लीराजहरा जिला बालोद में दिनांक 05/06/2022से11/06/2022 तक प्रशिक्षण वर्ग रखा गया है जिसमें कुल 72 अचार्य दीदी इस वर्ग में उपस्थित है कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री भागवत दास अस्तुरे जी (प्रान्त अध्यक्ष वनांचल शिक्षा सेवा न्यास),अध्यक्षता श्री होरीलाल रावटे जी (जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07) ,विशिष्ट अतिथि श्री अभय ठाकुर जी (प्रान्त अध्यक्ष ग्राम भारती छत्तीसगढ़), श्री कन्हैया लाल कुकरेजा जी (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा) रहे इस पूरे वर्ग में प्राथर्ना, अभिनय के साथ शिशु गीत ,हिन्दी शिक्षण,संस्कारक्षम वातावरण, अंग्रेजी शिक्षण, शारीरिक खेलकूद, गीत,वंदना, कहानी, बौद्धिक विकास जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया गया समापन कार्यक्रम में व्ययाम योग,आसान व आचार्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गयाIMG 20220611 WA0063 console corptech  सरस्वती शिक्षा केंद्र वनवासी क्षेत्र के बच्चों को नि: शुल्क संस्कार शिक्षा खेलकूद,गीत कहानी के व शैक्षणिक विकास के लिए केंद्र संचालित की जाती है इसमें गांव के ही युवक युवतिया आचार्य के रूप में प्रशिक्षण लेकर अपना सेवा देते है इस वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ IMG 20220611 WA0066 console corptech वर्ग प्रतिवेदन व आभार व्यक्त श्री श्रीराम यादव (जिला समन्वयक राजनांदगांव) ने किया इस कार्यक्रम में श्री भूपेंद्र तिवारी जी (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा)श्री अश्विनी गांवड़े(जिला समन्वयक कांकेर)श्री पुषणलाल भुआर्य(जिला समन्वयक बालोद) अमीरदास कृषाने(संकुल समन्वयक डौंडीलोहारा) राकेश वर्मा(संकुल समन्वयक खैरागढ़) भुनेश्वर कुलदीप(संकुल समन्वयक अंतागढ़) सहित विद्यालय के आचार्य दीदी उपस्थित रहेIMG 20220611 WA0068 console corptech

Leave a Reply