CG सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था के भेंट चढ़ी एक और जिंदगी, एंबुलेंस का टायर फटा, नही थी स्टेपनी, मरीज रास्ते में तड़प तड़प कर तोड़ा दम

 सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी बीच रास्ते में चेन्द्रा के पास टायर फटने से एंबुलेंस को रोकना पड़ा। जिससे समय रहते मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाया और लेटलतीफी की वजह से उसकी मौत हो गई । मामला बगीचा क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर सराईपानी निवासी भगतराम कहीं जा रहा था। तभी वह सराईपानी के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया । जिसे उपचार हेतु बगीचा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रिफर कर दिया ।

बीच रास्ते फट गया 108 एंबुलेंस का टायर, स्टेपनी भी नहीं:- सड़क हादसे का शिकार हो गए व्यक्ति को इलाज कराने 108 से अम्बिकापुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में 108 एंबुलेंस का टायर फट गया। बताया जा रहा है कि जिस एंबुलेंस में मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था उसमें स्टेपनी भी नहीं था। एम्बुलेंस में स्टेपनी नहीं होने के कारण टायर मरम्मत में काफी समय लग गया। समय बीतता गया और घायल व्यक्ति की स्थिति और बिगड़ती गई, अंत मे वह अस्पताल पहुंचता उससे पहले ही दम तोड़ दिया

Leave a Reply