लापरवाही के कारण 1 पटवारी सहित 5 कर्मचारी निलंबित
मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल लगातार कई अधिकारी कर्मचारियों को निलंबन (MP Suspend) की कार्रवाई से गुजरना पड़ा है। इसके अलावा 6 को नोटिस (Notice) जारी कर जवाब तलब किए जा रहे हैं। इसी बीच निवाड़ी में शासकीय योजना में घोटाले की खबर आने के बाद 8 सचिव सहित पंचायत इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। निवाड़ी जनपद में विवाह सहायता योजना घोटाले की शिकायत सामने आई थी। जिस पर कुछ प्रकरण की जांच कराई गई थी। वही एक मामला गलत पाया गया है। जिसको लेकर कलेक्टर तरुण भटनागर ने आठ सचिव सहित पंचायत इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई की है। वही इन्हें निलंबित कर अपात्र लोगों को दिए गए। 43 लाख रुपए की राशि वसूलने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।इसके अलावा CEO आर जी अहिरवार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए सागर संभाग के आयुक्त को प्रस्ताव भी तैयार कर भेजा गया है। बता दे कि मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग मंत्रालय के आदेश अनुसार जनपद पंचायत में 3 साल में 2222 मामले स्वीकार किए गए हैं। जिनमें से 10% की जांच कराने के लिए तत्कालीन कलेक्टर निवाड़ी को निर्देश दिए गए थे। हालांकि इसका पालन में अनुभवी अधिकारी राजस्व अनुभाग निवाड़ी राकेश कुमार मरकाम और अंकिता जैन द्वारा 10% मामले की जांच कराई गई थी जिसमें 85 प्रकरणों अपात्र थे।