मानसिक रूप से बीमार आरक्षक ने लगाई फांसी, घटना के समय आरक्षक की पत्नी बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी
इधर भिंड में मानसिक रूप से बीमार आरक्षक ने लगाई फांसी – भिण्ड के गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 35 वर्षीय आरक्षक विजय यादव ने थाना परिसर में बने अपने निवास में फांसी लगा ली। घटना के समय आरक्षक की पत्नी बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी। उसी समय आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मानसिक बीमारी का आगरा में इलाज चल रहा था। साल 2016 से गोरमी थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के ग्राम पचमुखा थाना बेबर का रहने वाला था। आरक्षक सुबह करीब 8 बजे की है। पुलिस जांच में जुट गई है।