जेल में बड़ी बरामदगी: 19 मोबाइल समेत चार डाटा केबल मिले, जेल मंत्री ने अधिकारियों को दी शाबासी
पटियाला की केंद्रीय जेल में रविवार सुबह करीब तीन घंटे तक चले व्यापक तलाशी अभियान में 19 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई। मामले में थाना त्रिपड़ी पुलिस ने दो कैदियों को नामजद करने के अलावा कुछ अज्ञात बंदियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मामले में ट्वीट किया और जेल के अधिकारियों व स्टाफ को शाबासी दी है। मंत्री ने लिखा कि पंजाब की सभी जेलों को नशा व मोबाइल मुक्त बनाने के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है। पटियाला केंद्रीय जेल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जेल में तलाशी के दौरान अक्सर मोबाइलों व बड़ी मात्रा में नशे की बरामदगी होती रहती है। रविवार सुबह पटियाला जेल में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। करीब तीन घंटे तक चले इस अभियान के दौरान जेल की छह बैरकों से 19 मोबाइल फोन और चार डाटा केबल की बरामदगी की गई। यह सभी मोबाइल कीपैड वाले हैं। जेल अधीक्षक मनजीत सिंह टिवाणा ने इसकी पुष्टि की और बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि जेल की कुछ बैरकों में बंद कैदी और हवालाती मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच में कुछ नहीं मिला। अब संदेह के घेरे में आईं बैरकों की रविवार को व्यापक स्तर पर जांच की गई। इस दौरान 19 मोबाइल समेत बैटरियां और चार डाटा केबल मिले। इनमें दो मोबाइल कैदी हरप्रीत सिंह व पुनीत की तलाशी के दौरान मिले जबकि बाकी मोबाइल बैरकों की दीवारों और फर्श में जगह बनाकर वहां बड़ी चालाकी के साथ छिपाए गए थे। इस मामले में दो कैदियों को नामजद करने के अलावा कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।