बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, कहा- बेईमानी से प्रत्याशी को जितवाया चुनाव, मुख्यमंत्री की भी नहीं मानी बात, कलेक्टर और SDM पर

ग्रामीणों के बीच पहुंच कर कहा कि उन्होंने एक चुनाव में बेईमानी करवाते हुए एक प्रत्याशी को जितवा दिया। उन्होंने एसडीएम और कलेक्टर पर दबाव बनाते हुए बेईमानी करके अपने प्रत्याशी को जितवा दिया। 

मध्य प्रदेश में हाली में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं। प्रदेश में नगरीय निकायों में अध्यक्ष का निर्वाचन जारी है। रविवार तक प्रदेश में 107 निकायों के चुनाव में 98 में भाजपा के अध्यक्ष बने हैं। ऐसे में भिंड बीजेपी नेता केपी सिंह भदोरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां केपी सिंह चुनाव में गड़बड़ी करने की बात स्वीकार कर रहे है। 

दरअसल केपी सिंह मेहगांव विधानसभा अकलौनी गांव पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों के बीच पहुंच कर कहा कि उन्होंने एक चुनाव में बेईमानी करवाते हुए एक प्रत्याशी को जितवा दिया। उन्होंने एसडीएम और कलेक्टर पर दबाव बनाते हुए बेईमानी करके अपने प्रत्याशी को जितवा दिया। 

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात पहले भी नहीं मानते थे और इस बार भी नहीं मानने वाले थे। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते है। उन्होंने यह बात भी कही कि जब पहले वह अध्यक्ष बनना चाह रहे थे लेकिन उन्हें सीएम शिवराज ने मना कर दिया और वह आंसू बहा कर वापस लौट आए थे। लेकिन इस बार वे किसी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *