कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर पत्नी ने कही ये बात, लोगों से की प्रार्थना करने की अपील..!!

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू को इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स मेंभर्ती करवाया गया था और तब से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की अफवाहें फ़ैल रही है। इसी बीच राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव का एक बयान सामने आया है।

शिखा ने कहा – राजू के लिए करे प्रार्थना

उनकी पत्नी ने कहा, ‘राजू जी का स्वास्थ्य स्थिर है और डॉक्टर बहुत लगन से अपना काम कर रहे हैं। पूरा प्रबंधन दिन-रात काम कर रहा है कि राजू जी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। हमें उन पर पूरा भरोसा है और राजू जी एक फाइटर हैं और वह ये लड़ाई जीतने जा रहे हैं। वह इसे लड़ेंगे और आप सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आएंगे। यह मेरा आप सभी से वादा है। हमें शुभकामनाएं, आशीर्वाद मिल रहे हैं और बहुत सारे लोग प्रार्थना कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए पूजा कर रहे हैं। मुझे पता है कि प्रार्थना बेकार नहीं होने वाली है। मैं बस सभी से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का आग्रह करना चाहती हूं।’

डॉक्टरों के हार मानने और चमत्कार की उम्मीद करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वह कहती हैं, ‘डॉक्टर भगवान के रूप में धरती पर मौजूद हैं। वे बहुत अच्छा कर रहे हैं, ये अफवाहें निराधार हैं कि उन्होंने हार मान ली है। चीजें हो रही हैं। हमें संघर्ष करना होगा और संघर्षों के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार करना होगा। डॉक्टर और राजू जी दोनों लड़ रहे हैं और सभी को पॉजिटिव रिजल्ट बहुत जल्द पता चल जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वादा करती हूं कि राजू सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आएंगे।’ उन्होंने सभी से कॉमेडियन के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह न फैलाने का भी अनुरोध किया क्योंकि परिवार बहुत भावनात्मक स्थिति में है और ये सब बहुत परेशान करने वाला है।

परेशान करने वाली है अफवाहें – उनकी पत्नी ने आगे कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर लोगों से अनुरोध कर रही हूं कि कृपया राजू के स्वास्थ्य के बारे में इन अफवाहों को फैलाना बंद करें। इन अफवाहों के कारण परिवार, डॉक्टर और सभी का मोरल डाउन होता है। वे अपना बेस्ट दे रहे हैं और हम नहीं चाहते कि नकारात्मकता उन पर प्रभाव डाले। अभी हमें प्रार्थना की जरूरत है और नकारात्मक खबरें फैलाना बंद करें। ये अफवाहें बहुत परेशान करने वाली हैं।’

Leave a Reply