पिरीद – शिक्षा केन्द्र के तत्वावधान में सभी बच्चों को निःशुल्क कलम-पुस्तक तथा प्रमाण पत्र वितरण किया गया..!!

हमारे गौरव ग्राम पिरीद में 27 अगस्त को निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के तत्वावधान में सभी बच्चों को निःशुल्क कलम-पुस्तक तथा प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जिसमे कक्षा पहली से बी. एस सी. अंतिम वर्ष के विद्यार्थी शामिल हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बालोद के पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव जी थे एवं अध्यक्षता अवधराम साहू सरपंच गौरव ग्राम पिरिद ने की।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया एवं प्रेरणा दी साथ ही बच्चों को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिए।

यह संस्था कोरोना काल में 2 जनवरी 2019 से प्रारंभ हुई है और विगत चार वर्षों से विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। जिसका लाभ ग्राम पिरिद एवं आसपास के गॉंव के कुल 140 बच्चे ले रहे हैं।

निःशुल्क शिक्षा के साथ यह संस्था वृक्षारोपण का कार्य भी कर रही है, इस वर्ष 528 पौधों का रोपण किया जा चुका है। जिसके तहत पूर्व माध्यमिक शाला पिरिद में 221 पौधे, स्वामी विवेकानंद विद्यालय कमरौद में 77 पौधे, ग्राम लासाटोला के गौठान में 170 पौधे एवं पूर्व माध्यमिक शाला ज./सांकरा में 60 पौधों का रोपण किया गया है।

इस संस्था का संचालन मुख्य रूप से सागर देशमुख एवं सहयोगी मनीष देशमुख, मुकेश देशमुख, प्रकाश देशमुख, शैलेंद्र साहू द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *