मौसम अलर्ट – प्रदेश में दिखेगा चक्रवात का असर, इन जिलों में बारिश और तेज़ बिजली गिरने के आसार..!!
प्रदेश में दिखेगा चक्रवात का असर, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश का दौर बीते दिनों से लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इसके कारण कई जिलों में जीवन अस्त-व्यस्त है। राजधानी भोपाल में भी जमकर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी तेज बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही है जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार प्रदेश के राजगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल संभाग के कई जिलों में भी बारिश के आसार है। श्योपुर, बैतूल, ग्वालियर, शिवपुरी, में भी बारिश हो सकती है। छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, शाजापुर, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, कटनी और नर्मदापुरम में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि नए चक्रवात से बंगाल की खाड़ी में नमी आएगी। इससे 30 से 31 अगस्त को बारिश होगी और सितंबर में नया कम दवाब का क्षेत्र बनने पर बारिश की संभावना रहेगी।