भारत, पाकिस्तान पर ICC का एक्शन; मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया..!!
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एशिया कप में 28 अगस्त को हुए मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को बनाए रखने के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान पर मैच फीस पर 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों पर आईसीसी ने एक्शन लिया है। एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को ग्रुप ए मैच में स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा और बाबर आजम तय समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाए थे। नए नियमों के अनुसार अगर कोई टीम समय पर पूरे ओवर नहीं कर पाती, तो शेष ओवरों के दौरान 30 गज के घेरे में 4 की जगह 5 फील्डर रखना अनिवार्य होगा।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम और बाबर आजम के नेतृत्व में खेल रही पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे, जिसके बाद आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) एलीट पैनल के मैच रेफरी जैफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया। आईसीसी की खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित) के तहत अगर टीम निर्धारित समय में तय ओवर गेंदबाजी करने में विफल रहती है तो खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।