नए ज़िलों में कलेक्टरों की पोस्टिंग : इस जिले के कलेक्टर होंगे राहुल केवंट, देखें पूरी लिस्ट..!!

रायपुर, 01 सितंबर 2022 छत्तीसगढ़ के तीन नए ज़िलों में कलेक्टरों की पदस्थापना कर दी गई है । सारंगढ़ बिलाईगढ़ में राहुल केवंट को जिम्मेदारी दी गई है, तो मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में एस. जयवर्धन को कलेक्टर बनाया गया है । जगदीश सोनकर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का कलेक्टर बनाया गया है । आपको बताते चले कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे, तो मोहला जिले का शुभारंभ 03 सितंबर को सीएम करेंगे ।

KFNVINI console corptech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *