पटना हॉस्पिटल में बढ़ी मरीजों की संख्या, डॉ. यस. पैकरा (B.M.O.) के निगरानी में मिल रहा रोज 100 से अधिक मरीजों को अच्छा इलाज..!!

कोरिया /संतोष कुमार

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में डॉ. यस. पैकरा(B.M.O) के दिशा निर्देश में 100 से ज्यादा मरीजों का रोज हो रहा इलाज ..जिसमें रोज ज्यादातर 30 से 40 प्रतिशत मरीज भर्ती भी हो रहे हैं..

IMG 20220901 115347 console corptech
smart

जिसमें सरकारी दवाईयाँ पूरी तरह से मुहैया कराई जा रही है. ज्यादा तर मरीज मौसमी बीमारी से संक्रमित होते है, जिनका उपचार के साथ अच्छी सलाह भी दी जाती है..

IMG 20220901 114416 console corptech
smart

सारे बैड फूल – मरीजों के लिए अच्छा उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पाना, अच्छी बात है.. पटना के आस पास सभी ग्रामीण यहा उपचार कराने आ रहे हैं.

IMG 20220901 115540 console corptech
smart

COVID – 19 का बूस्टर डोज हर गांव – गांव में फ्री में मुहैया कराया जा रहा है

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, कोरिया कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, रामेश्वर शर्मा के दिशा निर्देशों पर – जोरो पर बूस्टर डोज लगाया जा रहा है..IMG 20220901 WA0043 console corptech

जिसमें पटना स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ यस पैकरा, जी ने भी डोज लगवाने पर जोर दिया है, और बताया कि 30 SEPTEMBER के बाद 1st डोज, 2nd डोज, और 3rd डोज का पैसा लगेगा…IMG 20220901 WA0020 console corptech

बूस्टर डोज लगवाने से COVID – 19 से लड़ने की क्षमता ज्यादा बढ़ जायगी

Leave a Reply