मां-बेटे के बीच अवैध संबंध का शक: पिता के सिर में ठोकी कील, फिर फंदे से लटकाया..!!
मां-बेटे के बीच अवैध संबंध होने की आशंका जताने का खामियाजा 53 वर्षीय को जान देकर चुकाना पड़ा। पुलिस हिरासत में आने के बाद आरोपियों ने वह राज उगला जिसके जरिए उसे दर्दनाक मौत दी गई
मां-बेटे के बीच अवैध संबंध होने की आशंका जताने का खामियाजा 53 वर्षीय को जान देकर चुकाना पड़ा। पुलिस हिरासत में आने के बाद आरोपियों ने वह राज उगला जिसके जरिए उसे दर्दनाक मौत दी गई। यह वारदात मध्यप्रदेश के सतना जिले की है।
दरअसल 10 अगस्त को जिस अधेड़ को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया था उसकी सच्चाई यह है कि उसके सिर पर आरोपी मां-बेटे ने पहले कील ठोकी थी और बाद में फांसी के फंदे से लटकाकर जान ली थी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पुलिस को यह मामला हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का लगे।
पत्नी पर बेटे से अवैध संबंध का था शक
पुलिस पूछताछ में मृतक के बेटे अवध किशोर लोध और पत्नी सुशीला लोध ने बताया कि राम खेलावन लोध का 53 वर्ष से पत्नी सुशीला से पुराना विवाद है। जिसके चलते वह पुत्र अवध किशोर और पत्नी को गाली देता रहता था। वह अक्सर यह बात सबके सामने कहा करता था कि मेरी पत्नी का लड़के से अवैध संबंध है। रात में खटिया के चरमराने की आवाज आती है। इस बात को लेकर अक्सर तीनों के बीच विवाद होता था। इसी वजह से राम खेलावन की पत्नी व लड़के ने मिलकर सिर में पहले कील ठोकी फिर गले में रस्सी से फांसी लगाकर हत्या कर दी