Breaking सरगुजा संभाग : इस जिले के एसडीएम ने करवाया मालिश.. कलेक्टर से हुई शिकायत..!!

एसडीएम ने करवाया मालिश, कलेक्टर से हुई शिकायत

छग जशपुर। फरसाबहार एक बार फिर मालिश विवाद को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। यहां के एसडीएम शबाब खान पर अधीनस्थ कर्मचारी वाहन चालक गौरी शंकर यादव और भृत्य नवीन कुमार चौहान ने मालिश कराने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। दोनों कर्मचारियों ने कलेक्टर से की शिकायत में कहा कि एसडीएम खान तबीयत खराब होने की बात कहते हुए हाथ पैर की मालिश करते हैं। इतना ही नहीं एसडीएम पर कर्मचारियों ने निजी उपयोग के सामान मंगा कर रुपये न देने का भी आरोप लगाया है। इन कर्मचारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान उन्हें एसडीएम कार्यालय में संलग्न किया गया था। चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी उन्हें मूल पद पर वापस नहीं भेजा जा रहा है। इन कर्मचारियों ने कलेक्टर से उन्हें मूल पद पर वापस भेजने का अनुरोध किया है। फरसाबहार में मालिश को लेकर पहले भी विवाद की स्थिति बन चुकी है। एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा यहां पढ़ने वाले छात्रों से मालिश कराते हुए वीडियो वायरल होने से खूब बवाल मचा था। मामले की जांच भी हुई।

Leave a Reply