Cg ब्रेकिंग :कुछ देर में बंद हो जाएगी सभी शराब दुकानें,कलेक्टर ने जारी किया आदेश..!!
कुछ देर में सभी शराब दुकानें बंद हो जाएगी। कलेक्टर डॉ भुरे ने आदेश जारी किया है. साथ ही रायपुर और बीरगाँव नगर निगम क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें, होटल बार, शापिंग मॉल रेस्टोरेंट भी बंद हो जाएँगी। निकलेंगी झांकियाँ – झांकी शारदा चौक से रवाना होकर जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से सदर बाजार मार्ग से कंकाली पारा चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर चौक से सुंदर नगर रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट जाएगी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन होने जा रहा है। विगत 02 वर्षो से कोरोना महामारी के कारण झांकियाॅ नहीं निकल पाई थी , अतः इस वर्ष झांकियों के लिए पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा विशेष तैयारी की गई है।