छत्तीसगढ़ के समाजसेवी लखनऊ में हुए सम्मानित..
@राजनांदगांव //कन्यादान फाउंडेशन अपनी तीसरी वर्षगाँठ पर 15 राज्यो से चयनित समाजसेवियो को कन्यादान शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ के 6 समाज सेवियों का सम्मान किया। जिसमे राजनांदगांव से पांच समाजसेवी विनोद टेम्बुकर, कांति मौर्य, पोर्णिमा नेताम, हेमा साहू, रोहित झा और एक धमतरी जिले से टकेश्वर साहू को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा अब तक 67 बहन बेटियो का विवाह कराकर उन्हें रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया गया । जैसा की आप जानते है संस्था महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत स्वयं का सेनिटरी नैपकिन माइसो कन्या के माध्यम से महिलाओ को मासिकधर्म सम्बंधित ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रो की महिलाओं को कपड़ा के जगह में सेनिटरी नैपकिन उपयोग करना बताया गया।जिसमे गंभीर बीमारियो से बचा जा सकता है। आज तीसरी वर्षगांठ पर पुरे भारत में पहली बार कार्यरत महिलाओं को मासिक धर्म के समय निःशुल्क 1 से 2 दिन अवकाश उनके बिना वेतन कटे भारत सरकार से मांग की गयी।जिससे कार्य करने करने वाली बहन बेटियों को मजबूती प्रदान होगा। साथ ही स्कूली बच्चों और महिलाओ को आत्म सुरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण पुरे भारत में देने जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक ऋषि सरदाना , संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश यादव, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. नीमा पंत, और कन्यादान फाउंडेशन छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद टेम्बुकर एवं संस्था के संस्थापक ऋषि सरदाना के मम्मी पापा भी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर आशीष चतुर्वेदी, एवं विशेष अतिथि लखनऊ के समस्त पत्रकार अधिकारी और विधायक जन मौजूद थे।