Cg Breaking दर्दनाक हादसा : 3 की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल..
Cg Breaking दर्दनाक हादसा : 3 की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बस यात्री, बाइक सवार और कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा बस स्टैंड की है। जहां एक बस कोदवा बस स्टैंड के पास बीच सड़क में यात्रियों को उतार रही थी। इतने में तेज रफ्तार ट्रक आ गई और सड़क से जा रहे बाइक सवारों को रौंदते हुए बस से उतरे यात्रियों और खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस दर्दनाक हादसे में तीन यवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पलारी थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। मृतकों और घायलों में सबसे ज्यादा बस यात्री बताये जा रहे हैं।