Cg Breaking दर्दनाक हादसा : 3 की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल..

Cg Breaking दर्दनाक हादसा : 3 की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल 

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बस यात्री, बाइक सवार और कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।

WhatsApp Image 2022 09 14 at 2.51.12 PM console corptech

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा बस स्टैंड की है। जहां एक बस कोदवा बस स्टैंड के पास बीच सड़क में यात्रियों को उतार रही थी। इतने में तेज रफ्तार ट्रक आ गई और सड़क से जा रहे बाइक सवारों को रौंदते हुए बस से उतरे यात्रियों और खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।

image 2 1 console corptech
इस दर्दनाक हादसे में तीन यवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।

WhatsApp Image 2022 09 14 at 2.51.13 PM console corptech

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पलारी थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। मृतकों और घायलों में सबसे ज्यादा बस यात्री बताये जा रहे हैं।

Leave a Reply