CG Breaking – रसोइया संग के धरने में शामिल होने आई महिला की ट्रेन में कटकर मौत.. आक्रोशित ग्रामीण
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में देर शाम को रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गई। महिला कटेकल्याण ब्लाक के चिकपाल गांव की रहने वाली थी, जो दंतेवाड़ा ज़िला मुख्यालय में रसोइया संघ के धरने में शामिल होने आई थी।
गांव गांव से पहुंचे रसोइया जिला मुख्यालय में दुर्गा मंडप में ही डेरा जमाए हुए हैं।
चिकपाल की रसोइया जिसका नाम पुलिस मंगली बता रही है, पर चिकपाल के सरपंच जितेंद्र ने मृतिका रसोइया का नाम सुकड़ी बताया, जो खाना बनने के लिए रेलवे ब्रिज को पार कर तीन अन्य रसोइया महिलाओं के साथ जंगल लकड़ी लेने गई हुई थी, तभी सामने से ट्रेन आ गई जिसमें तीन महिलाओं ने ब्रिज के किनारे लेट कर अपनी जान बचा ली पर सुकड़ी हड़बड़ा गई और ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस की द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। दंतेवाड़ा में जिले भर की रसोइया इस समय एकत्र हैं, जो अपनी मांगों को लेकर सुबह से शाम तक धरना दे रही हैं। इस प्रदर्शन में पुरुष, महिला दोनों शामिल हैं। जिला मुख्यालय की आसपास के रसोइया शाम को घर लौट जाती हैं, पर कुआकोंडा-कटेकल्याण जिनकी दूरी जिला मुख्यालय से 25 और 50 किलोमीटर है, ये रसोइया जिला मुख्यालय में ही डेरा लगाए हुए हैं।
दंतेवाड़ा में अंवराभांटा रेलवे ब्रिज पर 2018 में भी बड़ा हादसा हुआ था, तब कुपेर गांव की चार महिलाओं की इसी ब्रिज में ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी।