कवर्धा वाशियों की हुई बल्ले – बल्ले, मुख्यमंत्री ने की 9 बड़ी घोषणाएं, भेंट मुलाकात में खोला सौगातों का पिटारा

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के बोड़ला विकासखंड के ग्राम झलमला में भेंट-मुलाकात के दौरान कई बड़ी सौगातें दी।

इस दौरान सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने 9 बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने भेंट-मुलाकात के दौरान कहा कि 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इस बार बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। बारदाने के लिए कहीं भी किसान भाइयों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और पढ़ाई लिखाई तथा छात्रावास की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश दी।

इस दौरान सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणाएं की…

1. कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

2. सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

3. वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण।

4. वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा।

5. उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा।

6. ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे।

7. ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।

8. 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।

9.पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *