Cg Breaking – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं उसके बेटे पर हुआ चाकू से हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती..

भिलाई। Knife Attack: निर्माणाधीन मकान के लिए मंगाए बिल्डिंग मटेरियल को हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद तीन आरोपितों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गंभीर चोट लगी है और वो अस्पताल में भर्ती है। घटना की शिकाययत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गाली गलौज, चाकूबाजी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत प्राथमिकी कर ली है।

पुलिस ने बताया कि आदित्य नगर दुर्ग निवासी आरोपित कृष्णा सिंह, करन सिंह और उसके एक भाई ने बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलिमा दास मानिकपुरी और उसके बेटे नानक दास मानिकपुरी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। नीलिमा दास मानिकपुरी, आदित्य नगर दुर्ग में ही एक मकान का निर्माण करवा रही है। जिसके लिए उसने सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखवाया है।

बुधवार को आरोपितों ने मटेरियल के चलते पर्याप्त रास्ता न मिलने के बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। जबकि पीड़ित नानक दास मानिकपुरी ने पुलिस के सामने दावा किया कि बिल्डिंग मटेरियल के गिराये जाने के बाद भी सड़क पर चलने के लिए पर्याप्त स्थान है।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

इसी बात को लेकर आरोपितों ने पीड़ित नानक दास मानिकपुरी से विवाद शुरू कर दिया। उसकी मां नीलिमा दास मानिकपुरी ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपितों ने उससे भी मारपीट की। आरोपितों ने नीलिमा दास मानिकपुरी के दोनों जांघ, पैर औऔर कोहनी पर चाकू से गंभीर वार किया। वहीं पीड़ित नानक दास मानिकपुरी सिर, पीठ और पैर में चोट लगी है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *