बिहार के जमुई जिले में बैंक में रुपए जमा करने जा रही एक महिला से दिनदहाड़े दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। पीड़िता की ओर से इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।बीहार के जमुई जिले में बैंक में रुपए जमा करने जा रही एक महिला से दिनदहाड़े दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। यह शर्मनाक घटना लोहा-झाझा मार्ग के जोकटिया के पास की है।बताया गया है कि पीड़ित महिला सोमवार को झाझा स्थित बंधन बैंक रुपए जमा करने जा रही थी। इस दौरान आरोपित उसे जबरन उठा कर जोकटिया गांव के पास झाड़ी में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। बेहोशी की हालत में महिला को छोड़कर आरोपी फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता ने सलैया गांव के दिलीप यादव व दो अन्य को आरोपित करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। थाने में दिए आवेदन में महिला ने बताया कि वह 29 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रही थी। इसी दौरान जोकटिया के समीप उक्त आरोपित अपने दो साथियों के साथ बाइक से आया और रास्ता रोक लिया। तीनों मिलकर उसे जबरन उठाकर झाड़ी में ले गए, जहां दिलीप यादव ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।