Crime ब्रेकिंग – बहन और उसके प्रेमी की हत्या के बाद थाने पहुंचा भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार..
उत्तर प्रदेश। फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने घरवालों के साथ मिलकर अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुंच पुलिस को हत्या की जानकारी दी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार राजापुर सरायमेदा निवासी रामकरन (25) का गांव की शिवानी (15) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात शिवानी अपने घर से गायब हो गई। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब दो बजे भाई नीटू ने परिजनों के साथ शिवानी और रामकरन को पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से पीटने के बाद दोनों को पकड़कर श्रंगीरामपुर स्थित खंता नाला के पास ले गए। वहां दोनों की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।
इसके बाद भाई सुबह चार बजे चाकू लेकर कमालगंज थाने पहुंच गया और उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए। पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। नीटू के अन्य परिजन घर से फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।