CG ब्रेकिंग: परिवार के लोगों के बीच हुआ खूनी झगड़ा, भाई ने भाई की ले ली जान, 9 आरोपी गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया यहां जमीन पर रखे ईट, मिट्टी और मलवा हटाने को लेकर परिवार के ही लोगों के बीच खूनी हिंसा हुई है जिसके चलते एक व्यक्ति की जान चली गई, पूरा मामला सारागांव थाना का है जहां मृतक बोटलाल सूर्यवंशी के हिस्से की जमीन पर ईटा मिट्टी का मलवा को पड़ोस के उनके ही परिवार ने रखा हुआ था जिसे हटाने की बात पर विवाद शुरू हुआ।

बोटलाल सूर्यवंशी को उसके बड़े पिता जी के लड़के भुनेश्वर सूर्यवंशी, बुद्धेश्वर उर्फ मुन्ना सूर्यवंशी, मनेाज सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी, सविता सूर्यवंशी, अम्बिका बाई सूर्यवंशी, दिलीप सूर्यवंशी सभी निवासी सारागांव और प्रताप सूर्यवंशी तथा राजेश सूर्यवंशी दोनों निवासी ग्राम भदरा ने बुरी तरह मारा जिसे गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी भुनेश्वर सूर्यवंशी, बुद्धेश्वर सूर्यवंशी, मनेाज सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी, सविता सूर्यवंशी, अम्बिका बाई सूर्यवंशी, दिलीप सूर्यवंशी सभी निवासी सारागांव प्रताप सूर्यवंशी, एंव राजेश सूर्यवंशी दोनों निवासी ग्राम भदरा (सिवनी) थाना चांपा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी 01- मनोज सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष 02- विनोद सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष 03- दिलीप कुमार सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष 04- अम्बिका कुमारी सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष 05- श्रीमती सविता सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष 06- भुनेश्वर सूर्यवंशी उम्र 50 वर्ष 07- बुद्वेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी उर्फ मुन्ना उम्र 53 वर्ष सभी निवासी सारागांव 08- राजेश सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष 09- प्रताप सूर्यवंशी उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी भदरा (सिवनी) थाना चाम्पा को 6 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 180/22 धारा 147,148, 149,294,506बी,323,302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *