Aaj ka Rashifal: तुला समेत इन राशियों के लिए आज का दिन रोजगार में तरक्‍की करेंगे। ऊर्जावान बने रहेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार अति उत्‍तम है। ये लोग पास रखें लाल वस्तु

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। चंद्रमा वृषभ राशि में हैं। वक्री मंगल मिथुन राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र और केतु तुला राशि में हैं। सूर्य नीच के हैं। शुक्र स्‍वग्रही हैं। शनि स्‍वग्रही होकर मकर राशि में हैं। वक्री होकर गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सरकारी तंत्र से कुछ काम बन सकता है। धन का आगमन बना रहेगा। प्रेम, संतान मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से ठीक-ठाक समय रहेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ-सुकुमारता बढ़ेगी। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। सामाजिक छवि बढ़ेगी। जिस चीज की जरूरत होगी। उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम-संतान की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें।

मिथुन-किसी बात को लेकर मन में तनाव रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से रुक-रुक कर आपका काम चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। समाचार के माध्‍यम से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर रहेगा। प्रेम-संतान में दूरी रहेगी। व्‍यापार चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-व्‍यापारिक लाभ, उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। राजनीतिज्ञों का साथ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। प्रेम, संतान लगभग ठीक है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से शुभ समय है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

कन्‍या-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी रहेगी। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। सरकारी तंत्र से लाभ होता रहेगा। तांबे की वस्‍तु दान करें।

तुला-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन तेज न चलाएं। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलता रहेगा। रंगीन बने रहेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पैरों में चोट लग सकती है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोककर रखें क्‍योंकि भावनाओं के वशीभूत होकर निर्णय लेंगे। वो नुकसान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-घरेलू सुख बाधित रहेगा। हालांकि भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-संतान की स्थिति बढ़िया है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। ऊर्जावान बने रहेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार अति उत्‍तम है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *