CG ब्रेकिंग – अतिथि व्याख्याता अध्यापक की निकली भर्ती, जानिए योग्यता और सैलरी, इस तारीख तक करें आवेदन…
दुर्ग – कार्यालय प्राचार्य शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) द्वारा 2022-23 हेतु रसायनशास्त्र विषय में अतिथि व्याख्याता अध्यापन कार्य हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 17 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
पद के नाम – रसायनशास्त्र (अतिथि व्याख्याता)
पदों की संख्या – 1 पद
विभाग का नाम – कार्यालय प्राचार्य शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.)
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण परन्तु एसटी या एससी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत होनी चाहिए।
वेतन
उपरोक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय पर एवं आयुक्त उच्च शिक्षा रायपुर के आदेश के अनुसार निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप प्रवीण्यता के आधार पर अभ्यार्थियों को रिक्त पदो के अनुसार अध्यापन हेतु बुलाया जा सकेगा। मानदेय राशि 300 रू. प्रति व्याख्यान (45 मिनट) देय होगा प्रतिदिन अधिकतम 1200.00/- तथा प्रतिमाह अधिकतम 31,200 /- रू. देय होगा।
इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 17 नवंबर 2022 को शाम 5.00 बजे तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।