बैकुंठपुर जनपद पंचायत सीईओ एवं पीओ क्या लगे हुए हैं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में??? जांच की रिपोर्ट कार्यालय की कूड़ेदान में

छत्तीसगढ़ कोरिया से कुछ ही दूरी में स्थित ग्राम डकईपारा जो कि अनुशासन एवं भ्रष्टाचार से मुक्त इलाका है। ऐसा इलाका है जहां पर भ्रष्टाचार शब्द दूर की बात वहां पर इतना अच्छा कार्य किया जाता है कि नगर एवं पंचायत स्वयं की राशि मिलाकर और मजबूत निर्माण करवाया जाता है। इस तरह के इलाके में अधिकारियों के द्वारा इस तरह कागजों में लीपापोती किया जा रहा है जो कि जनता एवं पत्रकार को कलम चलाने में मजबूर कर दिया है। मामला यह है कुछ ही दिन हो रहे हैं दीपों के त्योहार दीपावली में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रंगे हाथों पुलिस के हवाले हुए थे। जिसमें प्रशासनिक कर्मचारी ग्राम पंचायत सचिव भी संलिप्तता था। सचिव एक सरकारी कर्मचारी होने के कारण इस तरह से अपराधिक गतिविधि करने की सजा उनके विभाग के द्वारा दिया जाता है और यह मामला उनके विभाग के उच्च अधिकारी तक पहुंच चुका है। लेकिन अधिकारी जांच करके अपने कार्यालय में जाकर इनके कारनामे को कागजों में लीपापोती करने में समय लगा रहे हैं। क्या जांच अब तक नहीं हुआ है? या जांच में और कमी रह गई है? या प्रक्रिया एक दो महीने तक चलता है? उच्च अधिकारी से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो महोदय जांच की प्रक्रिया चल रही है तो मेरे पीओ के द्वारा जानकारी प्रदान कर दी जाएगी ऐसे बोलते हैं।लगभग एक महीना पार होते चला जा रहा है।इसी तरह दूसरा मामला और था डकईपारा पंचायत में मशरूम शेड का निर्माण जिसमें इंजीनियर के मिलीभगत से घोर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार करके मशरूम शेड का निर्माण किया जा रहा है। इनका भी खबर चलाने के पश्चात उच्च अधिकारी जांच के लिए जांच अधिकारी को भेजा गया था। लेकिन जांच अधिकारी जांच करके चला गया और जांच का परिणाम को अपने कुर्सी के बगल के कचरा दान में डाल दिया। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी एवं अधिकारी के चलते भ्रष्ट काम हो रहा है। ऐसे भ्रष्टाचार काम में कौन-कौन है सम्मिलित?
जनपद पंचायत सीईओ बैकुंठपुर एवं पीओ जनपद पंचायत बैकुंठपुर से जानकारी लेने पर जांच के बाद जानकारी अवगत करा दी जाएगी। उसके बाद जानकारी लेने पर दूरसंचार का जवाब ही नहीं देते। तो इससे क्या यह साबित होता है कि अभी आंतरिक लीपापोती चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *