AAP नेता पर टिकट दिलाने के नाम पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप, कांग्रेस ने कही ये बात
गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. अब जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. दरअसल, गुजरात कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के एक नेता पर बड़ा आरोप लगाया है. राज्य कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि AAP का एक नेता टिकट दिलाने के नाम पर महिलाओं का ‘यौन शोषण’ कर रहा है. इसके बाद उन्हें ‘ब्लैकमेल’ किया जा रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ आरोप लगाते हुए एक गुजराती चैनल द्वारा चलाए गए वीडियो का हवाला दिया. साथ ही इस वीडियो क्लिप को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी चलाया. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रगतिबेन अहीर ने कहा कि गुजरात के लोग गुजराती गौरव और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को नहीं बख्शेंगे. उधर, आम आदमी पार्टी ने अहमदाबाद में साइबर सेल में गुजराती समाचार चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि उनके नेता के खिलाफ जो वीडियो प्रसारित किया जा रहा है वह मॉर्फ्ड है. AAP की ओर से कहा गया है कि इस वीडियो के जरिए उनके नेता की छवि खराब कर उन्हें बदनाम किया गया है. एजेंसी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि वीडियो को सिर्फ इसलिए प्रसारित किया गया था ताकि दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सके.