CG ब्रेकिंग – अतिक्रमण की कार्रवाई में टूटा घर, अधिकारी के सामने रो पड़ी महिलाएं, जानिए पूरा मामला…

छत्तीसगढ़ के जिले धमतरी जिले मगरलोड के नारधा में अतिक्रमण को लेकर हुई कार्रवाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई के बाद अब आदिवासी परिवार सड़क पर आ गया है. इन परिवारों के पास न तो रहने के लिए छत है और न ही खाने के लिए राशन है. अब यह परिवार कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से इंसाफ और मदद की गुहार लगाई है.

धमतरी के नारधा का मामला

पूरा मामला ग्राम पंचायत डूमरपाली के आश्रित ग्राम नारधा का है. जहां एक गरीब आदिवासी परिवार का आशियाना ढहाने का आरोप लगा है.अतिक्रमण के नाम पर की गई इस कार्रवाई में अब आदिवासी परिवार बेघर हो गया है.पीड़ित परिवार का कहना है कि “उनका परिवार उस जगह पर घर बनाकर तीस वर्षाे से जीवन यापन कर रहा था.पंचायत ने उनके जगह को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया.पीड़ित परिवार का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी एक नही सुनी.बल्कि पंचायत के जिम्मेदारों और शासकीय अधिकारियों ने उनके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए मारपीट भी किया है.परिवार के महिलाओं के साथ बच्चों को भी नही छोड़ा गया,उनके साथ मारपीट का आरोप पीड़ित परिवार लगा रहा है.

Leave a Reply